सादगी के साथ मनाया गया उर्से शम्सी

 जौनपुर। आलिमे दीन हजरत मौलाना समसुद्दीन की याद में पहली मोहर्रम को मनाए जाने वाला उर्से शम्शी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को सादगी के साथ मनाया गया। 

कोविड-19 को देखते हुए इस साल ना तो जुलूस निकाला गया और ना ही बाहर से आने वाले जायरीन ही पहुंचे ,जिला कारागार के पीछे स्थित हजरत कुतुब बिनाय दिल के आस्ताने के पास 41 वे उर्से शम्सी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आलिमे दीन हजरत मौलाना समसुद्दीन अहमद जाफरी की मजार पर चादर चढ़ाई गई और दुआ ख्वानी हुई सलाम का नजराना पेश किया गया।  मुल्क में अमन -ओ -अमान के लिए दुआ की गई चादर पोशी के बाद तबर्रुक का वितरण किया गया इस मौके पर हजरत मौलाना मोहिउद्दीन अहमद हेशाम. हजरत मौलाना अब्दुल कुद्दुस. हजरत मौलाना अब्दुल हक. हजरत मौलाना शरीफ उल हक. हजरत मौलाना क्यामुद्दीन. मौलाना साबिर. जलालुद्दीन अहमद उसैद. शकील मंसूरी.अतीक़ अहमद, सहजादे, आदि लोग उपस्थित रहे ! पहली मोहर्रम को मनाए जाने वाले उर्स शम्सी के लिए पहले मदरसा हनफ़िया आलम खा से जुलूसB निकलता था जिसमें जिले के बाहर से भी तमाम जायरीन शामिल होते थे इस बार करोना संक्रमण को देखते हुए सिर्फ उर्स की रस्म अदायगी की गई। 

Related

news 2602747120416813985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item