वर्दीधारियो ने शाहगंज रेलवे स्टेशन के स्टैंड पर मौजूद लोगो को जमकर पिटा
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_222.html
जौनपुर। मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे दो स्कार्पियो से पहुंचे वर्दीधारियों और सिविल ड्रेस में लोगों ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पर स्टैंड के कर्मचारियों व यात्रियों को जमकर पिटा । पिटाई के चलते वहा पर अफरातफरी मच गया , लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की वजह लोगों के समझ में नहीं आ रही है। शिकायत कोतवाली व जीआरपी में की गई, लेकिन दोनों ने ही घटनास्थल को अपने सीमा क्षेत्र के बाहर का बताते हुए पल्ला झाड़ लिया।
रेलवे स्टेशन पर देररात स्कार्पियो पर सवार होकर दस से अधिक लोग पहुंचे। इसमें अधिकतर पुलिस की वर्दी में थे। पहुंचते ही सभी ने बिना कुछ बताए वाहन स्टैंड के कर्मचारियों, रेल यात्रियों व टैंपो चालकों को लाठी-डंडे व हाकी से पीटने लगे। 15 मिनट तक मारपीट चलती रही, लेकिन लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे। इसके बाद स्कार्पियो सवार मौके से निकल गए। सूचना मिलने पर जीआरपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की शिकायत कुछ यात्रियों ने मौके पर की, लेकिन दोनों ही पुलिस ने अपनी-अपनी सीमा क्षेत्र से घटनास्थल को बाहर बता कर कार्रवाई से इन्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है। जीआरपी के प्रभारी चौकी इंचार्ज महफूज हाशमी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर जा चुके थे। घटना क्षेत्र कोतवाली का है।