अज्ञात बदमाशों ने पिटाई करने के बाद कैमरा मैन को लूटा
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_60.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया धाम से मंगलवार की शाम एक युवक को बर्थडे पार्टी में फोटो खींचने के नाम पर बाइक से ले गए। रास्ते में उसकी पिटाई कर कैमरा, मोबाइल फोन व नकदी छीन लिया। गंभीर रूप से घायल कर उसे केशवपुर रेलवे क्रासिग के पास फेंक दिया। कुछ घंटे बाद होश आने पर युवक ने परिवार से संपर्क किया।
शीतला चौकिया धाम निवासी विकास मोदनवाल धाम में ही दर्शनार्थियों की फोटो खींचने का काम करता है। उसने बताया कि शाम को कुछ युवक उसके पास आए। कहा कि बर्थडे पार्टी में फोटो खींचना है। इसके बाद उसे बाइक से केशवपुर रेलवे क्रासिग की तरफ ले गए। वहां पहले से ही कुछ युवक खड़े थे। जैसे ही वह पहुंचा सभी उसे पीटने लगे। गौराबादशाहपुर पुलिस मामले से इन्कार कर रही है।