मवेशियों से लदा पिकअप बिजली के पोल से टकराया, एक गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_753.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी तिराहे पर मंगलवार की रात चौकी से मात्र दस मीटर की दूरी पर मवेशियों से लदा पिकअप अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। उसमें लदे चार मवेशियों में से एक गोवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।
पुलिस चौकी थानागद्दी के सिपाहियों को सूचना मिली थी कि पिकअप पर भैंस लादकर चोर थानागद्दी की तरफ भाग रहे हैं। सूचना के आधार पर सिपाही थानागद्दी नए चौराहे पर आने-जाने वाले वाहनों को चेक करने लगे। इसी दौरान सिधौरा वाराणसी की तरफ से एक पिकअप तेज गति से आया। सिधौरा थाने के दो सिपाही भी उसका पीछा किए हुए थे। चौराहे पर पुलिस देख भयभीत होकर चालक वाहन को जलालपुर की तरफ ले जाने लगा। इसी में अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे के बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के कैमूर निवासी हीरालाल बताया। फरार साथियों को नाम बिहार के ही रोहतास नोनसारी निवासी उज्ज्वल कुमार व चंदौली के सैयदराजा थाना के रमऊपुर निवासी दीपक मौर्य बताया। मौके पर केराकत कोतवाल त्रिवेणीलाल सेन भी पहुंच गए। पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है।