जन्मदिन के दिन ही ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/10/blog-post_365.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के नएपुरा मोहल्ले में आज सुबह लगभग सात बजे अपने बर्थडे पर चाचा के साथ बाईपास स्थिति सती माई मंदिर दर्शन को जा रहे भतीजे की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। घायल चाचा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। मातमी माहौल के बीच ढांढस बंधाने पहुंचे गांव के लोगों की भी आखें भी नम हो गईं।
नगर के दिलावरपुर गंज यादव बस्ती निवासी करन विश्वकर्मा (21) अपनी जन्मतिथि के दिन चाचा रमाकांत विश्वकर्मा के साथ मोटरसाइकिल से सती माई का दर्शन करने के लिए जा रहा था। मड़ियाहूं बाईपास स्थित आरोग्य हास्पिटल के सामने पहुंचने पर दोनों जौनपुर से मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। इस हादसे में करन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा रमाकांत विश्वकर्मा को मामूली चोटें आईं, जिन्हें बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को पुलिस ने जमालापुर से पकड़ लिया। स्वजनों के करुण-क्रंदन के बीच आस-पास के लोगों में भी मातम छा गया है।