विद्युत कर्मियों के रवैय्ये से भड़के ग्रामीण, बैरंग लौटे अधिकारी

खेतासराय(जौनपुर)अवैध कटियामारी खोजने के नाम पर विद्युत वितरण उपखंड खेतासराय  के अधिकारी कर्मचारी लोगों के घरों में खुलेआम घुस जा रहे हैं।  इस चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम के साथ न तो कोई महिला कांस्टेबल और न ही महिला उपनिरीक्षक टीम में शामिल हैं। 

फिर भी   बड़े बेलौस होकर विद्युत विभाग के कर्मचारी हर किसी के मकान,  प्रतिष्ठान में घुस जा रहे हैं।
 नगर पंचायत खेतासराय में पिछले एक सप्ताह से यह नूरा कुश्ती बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही है । 
बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सरवरपुर मोहल्ला में विद्युत विभाग की टीम बिना महिला कांस्टेबल के लोगों के घरों में घुसकर चेकिंग करने लगी तो घर की महिलाएं महिलाओं ने विरोध किया ।
कहा कि हम लोग नियम से बिजली जलाते हैं। बाहर मीटर लगा है आप चेक कर लीजिए । इस पर साथ चल रहे विद्युत एसडीओ अजीत कुमार, लाइनमैन दयाराम, सिराज अहमद भड़क गए। उन्होंने कहा कि बिजली चेक करना है घर में पुरुष रहे या ना रहे। इससे कोई मतलब नहीं है। बिजली कर्मियों की इस इन बातों से पूरे मोहल्ले के लोग खासे आक्रोशित हो गए।  लोगों ने चेकिंग के नाम पर घरों में घुस रहे इन बिजली कर्मियों का कड़ा विरोध शुरू कर दिया। आखिर में माहौल बिगड़ता देख विद्युत एसडीओ अजीत कुमार अपनी टीम के साथ वहां से रफू चक्कर हो गए।
चर्चा तो यह भी है कस्बा में तैनात लाइनमैन द्वारा खुद अवैध रूप से दो दर्जन लाइन कनेक्शन दिया गया है।  इनसे महीने में अच्छी खासी रकम भी वसूली जाती है।  जब कभी चेकिंग दल मुख्यालय से आता है तो उससे पहले इन सभी अवैध कटियामारों को सचेत कर दिया जाता है। 

इस बाबत पूछे जाने पर एसडीओ अजीत कुमार ने बताया कि अभियान के तहत छापेमारी हो रही है, बिना पुलिस टीम के घरों में तलाशी के बाबत कुछ भी बताने से इंकार किया है ।
आखिर क्यों है नाराजगी* 

खेतासराय । विद्युत चेकिंग के नाम पर खेतासराय कस्बे में पिछले एक पखवाड़े से कुछ तथाकथित लाइन मैन लोगों  में घुसकर अभद्र व्यवहार कर रहे हैं।
कस्बा के  ग्रामीण अंचलों में इस दौरान घरों से मोबाइल व अन्य छोटे सामान की चोरी की घटनाएं भी हो चुकी है। इससे यह साबित ही नहीं होता कि कौन असली है, और कौन नकली। फिलहाल मामले में महिलाओं के पूछताछ करने पर उन्हें अवैध बिजली जलाने के रूप में कार्यवाही करने की धमकी भी दे रहे हैं। इस मामले की शिकायत खासे तूल पकड़ा तो दो दिन पहले कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम शाहगंज से मिलकर मामले की शिकायत किया।  उन्होंने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे । जाँच में महिला कांस्टेबल की मौजूदगी भी टीम में शामिल कराएंगे ।

Related

जौनपुर 1390436406831219014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item