राष्ट्रीय फ़लक पर गूंजने लगा है योगी आदित्यनाथ का एक मन्त्र

-सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण को बांग्लादेश के हिंदुओं की एकता से मिला आधार, देश में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा बन चुके गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने अपने स्पष्ट वक्तव्य से उसे दी रफ़्तार: स्वामी चिन्मयानंद l

-हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधान सभा चुनाव में भाजपा के लिए मूल मन्त्र बना यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का वक्तव्य- 'एक रहोगे तो नेक रहोगे और बंटोगे तो कटोगे' अब राज्य दर राज्य बढ़ने लगा है आगेl

---------------------------------------

-कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

---------------------------------------

लखनऊ/नागपुर/शाहजहाँपुर, (तहलका विशेष)l देश के विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण और हिंदुत्व चेतना को लेकर चिंता जाहिर करने वाले गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं लेता है, उसके उज्ज्वल भविष्य पर ग्रहण लग जाता हैl उन्होंने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण और बांग्लादेश में तख्ता पलट के साथ चरम पंथियों के निशाने पर आये हिंदुओं व मन्दिरों पर हमले को सनातन संस्कृति के लिए घातक करार दिया l लेकिन जब इसके प्रतिकार के लिए हिंदुओं समेत सभी अल्प संख्यक एक जुटता से सामने आये उन्होंने अपना बचाव तो किया ही साथ में दुनिया के सनातन संस्कृति मानने वालों को भागवत गीता में निहित संदेश ' धर्मों रक्षति रक्षितः' को भी सार्थक किया l

दरअसल बांग्लादेश के हिंदुओं की एकता के मद्देनज़र ही अयोध्या समेत अन्य जिलों में कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी का वक्तव्य ' एक रहोगे तो नेक रहोगे, बंटोगे तो कटोगे' सुर्खियों में आयाl इतना स्पष्ट और तीखा वक्तव्य योगी आदित्यनाथ ही बोल सकते हैं l हलांकि यह कथित सेकुलर और लेफ्टिस्ट को नहीं पचा लेकिन भाजपा ने इसे मूल मन्त्र बना लियाl इसे थोड़ी परिस्कृत भाषा में हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधान सभा चुनाव के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में शामिल किया l फिर तो योगी का यह एक अर्थ वाला दो वाक्य महाराष्ट्र और झारखण्ड होते हुए देश के राज्य दर राज्य में गूंजने लगा हैl

संत समाज के शीर्ष श्रेणी में शुमार और अयोध्या आंदोलन के अगुआ, गंगा निर्मलीकरण को गंगा सागर से प्रयाग तक यात्रा करने वाले देश के पूर्व गृह राज्य मन्त्री स्वामी चिन्मयानंद ने 'तहलका संवाद' से हुई विशेष बातचीत में कहा कि योगी आदित्यनाथ के वक्तव्य उनकी नीतियों की तरह तल्खी की हद तक स्पष्ट होते हैं l यही कारण है कि वह सनातन संस्कृति के रक्षक और हिंदुत्व के प्रवर्तक के रूप में राष्ट्रीय फ़लक पर शीर्ष स्थान हासिल कर रहे हैं l

 स्वामी चिन्मयानंद कहते हैं कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजया दशमी के दिन नागपुर से जो विश्व व्यापी वक्तव्य दिया उसमें उन्होंने बांग्लादेश में  हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ के 'वक्तव्य के मन्तव्य' को भी सरल भाषा में शामिल कियाl संघ प्रमुख का भाषण दुनिया के सभी सनातन संस्कृति को आत्मसात करने वालों के लिए बड़ा संदेश हैl संघ की इसी विचारधारा को योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं जो आजकल मीडिया की सर्खियों में है, हर कोई अलग- अलग मीमांशा में लगा है l

विदित हो कि 90 के दशक में एक महीने तक बांग्लादेश में प्रवास कर चुके स्वामी चिन्मयानंद वहां के बाशिंदों के रहन- सहन यानी जीवन शैली को संघ प्रमुख के भाषण के नजरिये से जोड़कर देखते हैं तो उन्हें समान विचारधारा दृष्टिगोचर होती है l यही सोच सदियों पीछे जाकर सनातन को प्रकृति (अजन्मा) से जोड़ती है, वहीं पर यह हर जाति, धर्म को सनातनी साबित करती हैl बांग्लादेश में सनातनी और गैर सनातनी के बीच विचारधारा का युद्ध दुनिया के तमाम देशों में हो रहे युद्ध का मानक स्थापित करता है l 

स्वामी चिन्मयानंद मानते हैं कि सनातन उस घड़े की तरह है जो मिट्टी से बनता है और टूटने पर फिर मिट्टी में मिल जाता है, यही सत्य हैl भारत हमेशा सनातन संस्कृति की रक्षा करता रहा है क्योंकि यही आदि है, बाकी देश तो जन्मे हैं यानी एक दूसरे से टूटकर अलग होते रहे हैं,भगवान् श्रीकृष्ण कहते हैं- जो जन्म लेता है वह मरता है, सनातन तो निरन्तरता का नाम है l

Related

डाक्टर 5002662818423774752

एक टिप्पणी भेजें

  1. योगी जी आज हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा है ये सत्य है बंटेंगे तो कटेंगे 🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item