अब जुलूस में बिना सूचना नही बजेंगे डीजे,नोटिस देकर पुलिस ने किया आगाह

जफराबाद।क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, बाजारों व गावो में रहकर डीजे संचालित करने वालो के साथ पुलिस ने रविवार को एक अहम मीटिंग आयोजित किया।इस मीटिंग में डीजे संचालको को कई निर्देश दिए गए।

मीटिंग में आये  डीजे संचालको को थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि डीजे की आवाज पूर्व में कोर्ट द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार रखे।इसके अलावा एसपी डॉ कौस्तुभ के द्वारा जो आदेश दिया गया वह बताया।एसपी के निर्देशानुसार डीजे संचालक यह निश्चित करें कि जो भी जुलूस कि बुकिंग हो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें।बुकिंग करते समय कोर्ट द्वारा निर्धारित आवाज सम्बन्धी आदेश की जानकारी भी दें।किसी भी प्रकार का अश्लीलता भरा गाना न बजाए।स्कूल,कालेज व अस्पताल के पास डीजे को न बजाएं।इस मौके पर एस आई धनुषधारी पाण्डेय,विपुल राय,अम्बेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8127073923518989111

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item