दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सीआरपीएफ के जवान का हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर। नक्सलियों, उग्रवादियों, आतंकवादियों और देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सीआरपीएफ के एक जवान अपनी सेवा पूरी कर गुरुवार को घर पहुंचे। वहां पहुंचते ही परिवार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ भारत माता के जयकारों से पूरा गगन गूंज उठा।
वर्तमान में नगर के हुसेनाबाद और मूल रूप से विभनमऊ के रहने वाले शिवपूजन मिश्रा ने देश की रक्षा के लिए सन 1988 में सीआरपीएफ में ज्वाइन किया था। उन्होंने देश की सीमाओं पर रहते हुए भारत माँ की रक्षा की। साथ ही देश में फैले उग्रवादी और नक्सलियों से सफाए में अहम भूमिका निभाई। 30 अप्रैल 2025 को वे लखनऊ से रिटायर हो गए। गुरुवार को शिवपूजन मिश्रा बेगमपुरा ट्रेन से सिटी स्टेशन पर उतरे। वहां उनका पूरा परिवार, बड़ी संख्या में लोगों ने गाजे बाजे व गगनचुम्बी भारत माता के नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया। देश के सैनिक का स्वागत को देखकर रेलवे स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी भी अभिभूत हो गए। उन लोगों ने भी सैनिक को सलाम करते हुए माला पहनाकर अभिनन्दन किया।
इस मौके पर कमलजी मिश्रा, मोहनजी मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक अनुराग तिवारी,कंचन मिश्रा, सुनील मिश्रा, नीरज मिश्रा, हनुमान प्रसाद, सचिन श्रीवास्तव, राजेश चौरसिया, संजय श्रीवास्तव, दीपू मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोगों स्वागत किया।
यहां रही तैनाती
1991-1992 में मणिपुर में तैनाती के समय फैली हिंसा में मोर्चा सम्भाला था।
JAY HIND SAHAB
जवाब देंहटाएं❤️🙏
🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएं🙏🙏🙏🙏🙏राम आसरे पाठक
जवाब देंहटाएं