जोगियापुर में लगी पीडीए पाठशाला, सपा नेत्री ने बच्चों को वितरित किया पठन—पाठन सामग्री

 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर स्कूल मर्जर नीति के खिलाफ पीडीए पाठशाला का आयोजन उषा जायसवाल प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा द्वारा नगर के जोगियापुर में स्थित शिव गोपाल घाट पर किया गया। पीडीए पाठशाला का शुभारम्भ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने किया जहां बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गयी। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये राकेश मौर्य ने कहा कि आज सरकार पठन-पाठन की माहौल को बिगाड़ना चाहती है और सरकार स्कूल की जगह मंत्रालय को प्राथमिकता दे रही है। कम्पोजिट स्कूलों को बन्द करके कम्पोजिट शराब की दुकान खोली जा रही है। सरकार हर उस तरह के प्रयास कर रही है जिससे आम आदमी शिक्षा से वंचित रहे, ताकि आम आदमी महंगाई एवं बेरोजगारी गिरती अर्थव्यवस्था सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार संविधान के साथ छेड़छाड़ जैसे मुद्दों पर सवाल न पूछ सके। इसी की एक कड़ी उत्तर प्रदेश सरकार की स्कूल मर्जर नीति है जिसे हम सभी समाजवादी साथी पाठशाला खोलकर कर रहे हैं। इस अवसर पर सुशील यादव, पूनम यादव, नम्रता सिंह, रेखा सिंह, मंजय कनौजिया, गुलाब यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवांगी यादव ने किया। कार्यक्रम की आयोजिका उषा जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 530742663108040393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item