प्रेम विवाह के डेढ़ माह बाद ही पति ने पत्नी को अपनाने से किया इनकार

जफराबाद में प्रेम विवाह बना विवाद का कारण, पुलिस की मध्यस्थता से सुलझा मामला

जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के एक गांव में प्रेम विवाह के डेढ़ महीने बाद ही युवक द्वारा पत्नी को अपनाने से इनकार करने का मामला सामने आया है। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को थाने बुलाया, जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद सुलह कराई गई।

जानकारी के अनुसार, गांव की दलित बस्ती निवासी एक युवक का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था। युवती के परिजनों ने पहले उसे चंदवक थाना क्षेत्र स्थित उसके ननिहाल भेज दिया था, लेकिन प्रेमी युगल का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। लगभग डेढ़ माह पूर्व दोनों ने भागकर विवाह कर लिया।

विवाह की सूचना मिलने पर युवती के परिजनों ने चंदवक थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर थाने ले आई। थाने में आपसी सुलह के बाद दोनों ने केराकत स्थित एक मंदिर में शादी रचाई और बाद में कुछ दिन गांव में रहने के बाद मुंबई चले गए।

मुंबई में रहने के दौरान दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके चलते युवक ने युवती को उसके मामा के पास दिल्ली भेज दिया। कुछ समय बाद युवती अपने गांव लौट आई, लेकिन वहां भी उसे पति और उसके परिजनों द्वारा अपनाने से इनकार कर दिया गया। इस पर मामला फिर से थाने पहुंचा।

थाने में पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसके बाद उसके परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Related

JAUNPUR 3750588932318551852

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item