‘बदलता जौनपुर’ विषयक संगोष्ठी शुक्रवार को, मुख्य वक्ता होंगे वरिष्ठ पत्रकार प्रभात
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_353.html
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के सभागार में एक अगस्त को बजे 11 बजे ‘बदलता जौनपुर’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी जनपद के ऐतिहासिक, सामाजिक व सांस्कृतिक परिवर्तन को साहित्यिक दृष्टिकोण से समझने और विश्लेषित करने का प्रयास है। आयोजन की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य एवं संगोष्ठी के संयोजक डॉ. अब्दुल कादिर ने दी।
डॉ. कादिर ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में देश के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रभात शामिल होंगे, जिनका जौनपुर से गहरा और आत्मीय संबंध रहा है। उनके अनुसार संगोष्ठी में जनपद के सुप्रसिद्ध शायर अहमद निसार सहित कई प्रतिष्ठित साहित्यकार, इतिहासकार, पत्रकार और फोटोग्राफर भाग लेंगे।
पत्रकार सैयद हसनैन क़मर ‘दीपू’ ने जानकारी दी कि प्रभात जी ने अपने करियर की शुरुआत बरेली से बतौर फोटोग्राफर की थी और बाद में अनेक प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संपादक के रूप में कार्य किया। यद्यपि उनका निवास बरेली में है, परंतु उनका पैतृक गांव जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के समीप है और वे जनपद के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश से निरंतर जुड़े रहे हैं।