रामधनी बिन्द को पुन: चुन लिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_878.html
जलालपुर, जौनपुर। भारतीय मानव समाज पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय ओइना में आम सभा की बैठक बुलाई गई जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया की गयी। बैठक की अध्यक्षता रामधनी बिन्द एवं संचालन रमेश बिन्द ने किया। चुनाव प्रभारी जितेन्द्र चौधरी को बनाया गया। बैठक में रमेश बिन्द ने भारतीय मानव समाज पार्टी को आगे बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिये रामधनी बिन्द के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर बैठक में सभी उपस्थित के लोगों ने सर्वसम्मति से रामधनी बिन्द को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष रामधनी बिन्द ने अपनी टीम का विस्तार करते हुये जिसमें रमेश बिन्द राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अच्छे लाल केवट, राष्ट्रीय महासचिव गणेश बिन्द, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय निषाद, महेश चौहान, जितेन्द्र चौधरी, रमेश चन्द्र निषाद, जिम्मेदार बिन्द, शिवकुमारी बिन्द को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया।