आर.आर.के. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को दी गई भावभीनी विदाई
जौनपुर । जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक कर्मचारी आर.आर.के. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित प्रशासनिक अमले के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
विदाई समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर संघ के मंत्री राजीव श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव, प्रमोद यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने श्री श्रीवास्तव के व्यवहार, कार्यशैली, दक्षता और अनुशासनप्रियता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने श्री श्रीवास्तव के दीर्घकालीन प्रशासनिक योगदान की सराहना करते हुए उन्हें और उनके परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त कर्मी के सभी लंबित देयों का समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम का संचालन आशीष त्रिपाठी ने किया।
विदाई समारोह में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारीगण:
मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, पवन मार्य, सुनील सिंह, राजेश यादव, पुष्पा श्रीवास्तव, विमला सिंह, कुसुम यादव, अमरीन फातमा सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भावुक माहौल में अनेक साथियों ने श्री श्रीवास्तव से जुड़े संस्मरण साझा किए और उनके सरल स्वभाव तथा सहयोगात्मक दृष्टिकोण को हमेशा याद रखने की बात कही।