कैटरर्स को बुलाकर की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल

जफराबाद/जलालपुर। शादी-विवाह में खाना बनाने का कार्य करने वाले एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के भगरी ईंट भट्टे के पास की बताई जा रही है, जहां पीड़ित को झूठे बहाने से बुलाकर मनबढ़ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तहरीर लेकर सात नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित अनिल यादव, निवासी छतरीपुर (छताये) गांव, थाना केराकत, ने जलालपुर थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह विवाह कार्यक्रमों में खाना बनाने का कार्य करता है। 9 जुलाई को उसे एक अनजान नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि भगरी गांव में एक शादी में खाना बनवाना है। अनिल बिना संदेह किए तय स्थान पर पहुंच गया।

वहां पहुंचकर जब उसने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। जब वह वापस लौटने लगा तो रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे 4-5 लोगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार युवक अनिल को पीटते हुए गालियां दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार इस घटना में शनि यादव निवासी सरैयां समेत कुल सात लोगों ने मिलकर हमला किया।

घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद जलालपुर थाने ने देर रात पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है और वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच भी की जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, और ऐसी घटनाओं पर त्वरित सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि दोबारा कोई इस तरह से पीड़ित न हो।पुलिस का बयान:

थानाध्यक्ष जलालपुर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Related

डाक्टर 1264665230065234055

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item