छुट्टी को लेकर फैली अफवाह पर विराम, सोमवार को सभी स्कूल खुले रहेंगे : बीएसए
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_90.html
जौनपुर। सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी को लेकर सोशल मीडिया और आमजन के बीच चल रही अफवाहों पर अब विराम लग गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट किया है कि सोमवार को जिले के सभी स्कूल सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
दरअसल, दोपहर से सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार ने सोमवार को मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस खबर को लेकर अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
इस संदर्भ में जब शिराज ए हिंद डॉट कॉम ने बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल से बात की, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसी कोई सरकारी अधिसूचना नहीं आई है और न ही जिले स्तर पर सोमवार को कोई अवकाश घोषित किया गया है। अतः सभी विद्यालय निर्धारित समय पर संचालित होंगे।
बीएसए ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपुष्ट और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
Thanx 4 transparency news M
जवाब देंहटाएं