किसान नेता सहित 14 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध चक्का जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

 संजय शुक्ल 

केराकत (जौनपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर विगत बुधवार रात डंफर की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत व दो के घायल होने के बाद जुटी भीड़ द्वारा चक्का जाम करने के मामले में पुलिस ने सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने, सरकारी काम में हस्तक्षेप व लोकसेवकों को धमकी देने, उपद्रव कराने जैसी धाराओं में किसान नेता अजित सिंह सहित 14 नामजद व 30 से 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।


चौकी प्रभारी बजरंगनगर राम कुमार ओझा ने प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गश्त के दौरान सूचना लगी कि राजमार्ग पर कनौरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने डंफर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी है जिसमें एक की मृत्यु व दो घायल हो गए हैं। तत्काल  वहां पहुंच कर एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी लालगंज पहुंचवाया।


इसी दौरान राजा सिंह, संतोष राम,पप्पू राम, शिव चरन  व विपिन सिंह निवासी कनौरा ,अजीत सिंह निवासी बोड़सर ,अनिल सरोज ,प्रदीप पता अज्ञात, मुन्ना निवासी बड़नपुर, राज सिंह निवासी पनिहर, कोतवाली केराकत, राज कुमार मिस्त्री निवासी कंजहित,कोतवाली देवगांव, रोशन यादव अमिलिया,डब्बू राम कुशहा 30,40 लोगों के साथ आए और पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिए। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई।एम्बुलेंस फसने से मरीज कराहते रहे। उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप से तीन घंटे बाद जाम समाप्त हो सका। 


पुलिस चौदह लोगों को नामजद व तीस से चालीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध करने, लोक सेवकों के कार्य में बाधा पहुंचाने व धमकी देने, उपद्रव कराने व विधि विरुद्ध जमावड़ा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जान पड़ताल कर रही है।

Related

JAUNPUR 8438120624939217319

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item