“आस-निराशा के बीच भटकते परिजन… 18 घंटे से खोज जारी”

जौनपुर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम  नाले में बहे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, नगर पालिका, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार जूझ रही हैं। पूरी रात भर मशक्कत के बावजूद 18 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस बीच लापता युवक-युवती के परिजनों की व्याकुलता चरम पर पहुँच चुकी है।

नगर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियांपुर मोहल्ले निवासी साक्षी मिश्रा ने बताई कि मेरी छोटी बहन प्राची मिश्रा घटना के समय ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही थी। तभी अचानक बारिश के पानी के तेज बहाव में वह नाले में गिर गई और देखते-ही-देखते लापता हो गई।

दुर्भाग्य यह रहा कि प्राची को बचाने के प्रयास में एक अज्ञात युवक भी नाले में बह गया। तब से दोनों का कोई अता-पता नहीं है। परिवारजन और रिश्तेदार लगातार मौके पर डटे हुए हैं। उनकी बेचैनी और चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना हुआ है।

रात भर चली तलाश अभियान के बाद भी जब कोई परिणाम नहीं निकला तो प्राची के माता-पिता और बहन सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। वहाँ उन्होंने बचाव कार्य में लगी टीम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। वहीं युवक के परिजन भी मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों पर भड़के और नाराज़गी जाहिर की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते बचाव कार्य को और तेज़ किया जाता तो शायद कोई सकारात्मक परिणाम मिल सकता था। अब जबकि घटना को लंबा समय बीत चुका है, परिवारजन उम्मीद और निराशा के बीच झूल रहे हैं।

मौके पर मौजूद लोग कहते हैं कि नाले का तेज बहाव किसी की जान के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकता है, यह घटना उसकी भयावह तस्वीर पेश कर रही है। इस घटना ने न सिर्फ दो परिवारों को दुःख और चिंता की आग में झोंक दिया है बल्कि पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।


Related

डाक्टर 5615828700257004836

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item