पूर्वांचल विश्वविद्यालय में NSUI का पोस्टकार्ड अभियान, वोट चोरी के खिलाफ छात्रों ने उठाई आवाज़

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को शहर NSUI अध्यक्ष अमन सिन्हा के नेतृत्व में छात्रों के बीच “वोट चोरी के मुद्दे” को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया।

इस अभियान में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए चुनाव प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं तथा लोकतंत्र के साथ हो रहे खिलवाड़ पर गहरी आपत्ति दर्ज की।

अमन सिन्हा ने कहा कि अभियान के तहत भरे गए ये सभी पोस्टकार्ड सीधे भारत निर्वाचन आयोग और संबंधित अधिकारियों तक भेजे जाएंगे, ताकि वोट चोरी जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई हो सके और आम मतदाता का विश्वास लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत कर सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि NSUI सदैव छात्रों और युवाओं की आवाज़ बुलंद करता रहा है और भविष्य में भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्षरत रहेगा।

इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष रोहित पाण्डेय, शहर उपाध्यक्ष कार्तिके चतुर्वेदी, शुभम यादव, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद आरिश, प्रवीन यादव, आदर्श गुप्ता, अनिकेत मौर्या, शुशांत पाण्डेय (प्रिंस) सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Related

गाजीपुर 7421526662878629524

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item