लापरवाही से हुई हादसे पर अधिवक्ताओं का गुस्सा, प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी

  1. टूटी सड़कों और खुले सीवर के खिलाफ अधिवक्ताओं का कलेक्ट्रेट पर जोरदार घेराव 

जौनपुर।  कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह एवं महामंत्री मनोज मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँचा। अधिवक्ताओं ने ज़िलाधिकारी का घेराव करते हुए ज़ोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं ने कहा कि शहर के अंदर जगह-जगह टूटी हुई सड़कों और खुले सीवर की वजह से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में लापरवाही और बदइंतजामी के कारण एक युवक की असमय मृत्यु हो चुकी है, एक युवती समेत दो लोग लापता है जो बेहद दुःखद और निंदनीय है।


अधिवक्ता संघ ने सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार मूलभूत सुविधाएँ तक मुहैया कराने में विफल साबित हो रही है। टूटी सड़कें और खुले नाले शहर की बदहाली की तस्वीर पेश कर रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।


अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सड़कों की मरम्मत और सीवर की समस्या का समाधान नहीं करता, तो अधिवक्ता संघ आंदोलन को और तेज करेगा। उन्होंने मृतक के परिजनों को उचित मुआवज़ा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग की।

घेराव में बार के पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पूर्व महामंत्री आनंद मिश्रा ,उपाध्यक्ष राजकुमार निषाद , सत्यवीर सिंह ,इन्द्रबादुर सिंह ,हीरामणि यादव , यादवेन्द्र मिश्रा, अमरनाथ पांडेय ,सुनील यादव ,अखिलेश यादव , जयमंगल यादव, जगदीश पाठक  सहित सैकडो अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 4666862166435123509

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item