ठग मजदूर से मोबाइल लेकर हुआ फरार

 

जफराबाद।स्थानीय रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को एक ठग एक मजदूर की मोबाइल लेकर फरार हो गया।मोबाइल जाने से वह परेशान है।घटना की सुचना पुलिस को दे दी गयी है।

जलालपुर क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी दिनेश कुमार अपने भतीजे के साथ साइकिल से मजदूरी करने जा रहा था।उसी समय एक बाइक सवार आया।उसने दोनो को रोककर बोला कि  उसके घर पर मिट्टी फेंकने का काम है।दिनेश ने कहा कि उसके पास समय नही है।तब उस युवक ने कहा कि जब अपने काम से वापस आना तब एक दो घण्टे में मिट्टी को फेंक देना।जो पैसा होगा हम दे देंगे।उसने दिनेश से बोला चलो मेरे बाइक पर बैठो तुम्हे अपना घर दिखा दें।दिनेश बाइक पर बैठ गया।थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक सवार युवक दिनेश को उतार कर बोला यही रुको मैं एक सामान भूल गया हूं।लेकर आता हूं।वह वहां से सीधे जितेंद्र के पास गया।बोला मोबाइल दे दो तुम्हारे चाचा दिनेश मोबाइल मांग रहे है।वह मोबाइल दे दिया।बॉइक सवार ठग मोबाइल लेकर भाग गया।बहुत देर बाद चाचा भतीजे को समझ मे आया कि मोबाइल लेकर ठग भाग गया।

Related

JAUNPUR 571208727988696434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item