एआईएमआईएम ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष को मिली धमकियों पर जताई नाराज़गी

जौनपुर। एआईएमआईएम जिला इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्र टिप्पणी और गोली मारने जैसी धमकियों पर कड़ा विरोध जताया है। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी सिटी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और अरुण राजभर मीडिया के जरिए शौकत अली के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अशोभनीय भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संविधान और कानून के दायरे में ही जवाब दिया जाएगा। देश का कोई भी नागरिक कानून हाथ में नहीं ले सकता।”

उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वे कार्यकर्ताओं को कानून हाथ में लेने के लिए उकसाते दिखाई देते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि किसी को शौकत अली के बयान से आपत्ति है तो उसके लिए अदालत और संविधान है, न कि धमकी और हिंसा का रास्ता।

ज्ञात हो कि हाल ही में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने बहराइच में राजा सुहेलदेव को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ा।

इस मौके पर जिला महासचिव शाहनेयाज़ अहमद, जिला सभासद अतीक अहमद, जिला कोषाध्यक्ष कलीम हाशमी सहित विभिन्न विधानसभा अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Related

JAUNPUR 6773996619167974231

एक टिप्पणी भेजें

  1. भारत में संविधान है संविधान से ही देश चलता है। संविधान किसी को भी इजाजत नहीं देता की कोई किसी भी धर्म के बुजुर्गों को बुरा कहे जो समाज के लिए काम किया हो उनमें जनता की आस्था हो।गाजिमिया मुसलमानों सहित समाज के सभी धर्मों के लोग उनका सम्मान करते हैं।उनके ऊपर गलत टिप्पणियां करना भारत का कोई भी इंसाफ पसन्द बरदाश्त नहीं करेगा। शौक अली साहब को कुछ हुआ तो AIMIM के लोग आंदोलन करेंगे।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item