केराकत प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी

थाने पर वादी को ले जाकर मारपीट, जातिसूचक गालियां व 30 हजार रुपये वसूलने का आरोप

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी वादी छोटेलाल सरोज के प्रार्थना पत्र पर चल रहे मुकदमे में कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक केराकत त्रिवेणी सिंह की गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। मामला एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं से जुड़ा है।

मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) की अदालत में हो रही है। कोर्ट में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल होने के बाद आरोपी त्रिवेणी सिंह को सम्मन और वारंट भेजा गया, लेकिन इसके बावजूद वह अदालत में हाजिर नहीं हुए। अदालत ने अनुपस्थित रहने को गंभीर मानते हुए अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और अगली तारीख 17 अक्टूबर तय की है।

वादी छोटेलाल सरोज का आरोप है कि 7 अगस्त 2020 की सुबह 11 बजे तत्कालीन चौकी प्रभारी थानागद्दी त्रिवेणी सिंह ने पुलिसकर्मियों को भेजकर उसे चौकी बुलवाया। वहां जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बेरहमी से पीटा गया। आरोप यह भी है कि चौकी इंचार्ज ने धमकाकर 30 हजार रुपये की वसूली की और यह चेतावनी दी कि यदि घटना की जानकारी कहीं दी तो जान से मार देंगे।

इसके पहले वादी की बहू द्वारा अलग-अलग प्रार्थना पत्रों के जरिए वादी पर गंदी नियत रखने और उसके बेटे-बहू पर दहेज के लिए मोटरसाइकिल मांगने का आरोप लगाया गया था। वादी का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में साजिश के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई की और चौकी इंचार्ज ने प्रताड़ित किया।

वादी के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट के आदेश से 23 मार्च 2021 को तत्कालीन चौकी इंचार्ज त्रिवेणी सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। विवेचना के बाद पुलिस ने त्रिवेणी सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट, मारपीट व अन्य धाराओं में चार्जशीट दाखिल की।

कोर्ट ने आरोपी को कई बार सम्मन व वारंट भेजा, लेकिन पेशी नहीं होने पर अब गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।


Related

डाक्टर 8604102414025573861

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item