फोटो–सेल्फी कल्चर खत्म करो, हर वर्ग को जोड़ो : धर्मपाल सिंह
इंद्रजीत सिंह मौर्या की खास रिपोर्ट
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुधवार को जौनपुर में पार्टी पदाधिकारियों को कड़ा संदेश दिया—“अब मंच, माला और माइक से दूरी बनाइए, बूथ स्तर पर जनता से जुड़िए।”होटल रिवर व्यू में आयोजित गोपनीय संगठन समीक्षा बैठक में उन्होंने काशी क्षेत्र और जिले के पदाधिकारियों को साफ चेताया कि भाजपा केवल चुनावी संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय दल है।
धर्मपाल सिंह ने तल्ख अंदाज में कहा कि “संगठन का कोई भी छोटा-बड़ा कार्यक्रम होता है तो हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी आगे खड़े हो जाते हैं। अखबारों और सोशल मीडिया पर वही छा जाते हैं, लेकिन आमजन पीछे रह जाते हैं। अब यह परंपरा खत्म होगी।”
उन्होंने निर्देश दिए कि अब समाज के हर वर्ग—शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता, किसान, बेरोजगार, युवा और मातृ शक्ति—को संगठन से जोड़ा जाए। प्रत्येक प्रकोष्ठ में 50 नए चेहरे लाने का लक्ष्य तय किया गया है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री ने संगठन को इकाई रूप में काम करने का गुरु मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का मेरुदंड है और प्रभावी बूथ समितियां ही विजय की असली कुंजी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी पंचायत चुनाव में हमें हर बूथ पर अभेद्य व्यूह रचना करनी होगी। घर-घर जाकर सतत संपर्क और संवाद ही हमारी जीत का आधार बनेगा।
धर्मपाल सिंह ने दोहराया कि अब संगठन में पुराने नामों के बजाय नए लोगों को जोड़ना जरूरी है। हर कार्यक्रम में नए चेहरों को मंच पर लाने और उन्हें जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर हमें हर परिवार से परिवार के सदस्य की तरह जुड़ना है, उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होना है। तभी भाजपा का किला और मजबूत होगा।
बैठक में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल जौनपुर के प्रभारी अशोक चौरसिया,भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ,विधायक रमेश चंद्र मिश्र, शाहगंज विधायक रमेश सिंह समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा ने किया।