शाहगंज में स्कूली बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल

 स्थानीय लोगों ने दिखायी तत्परता, सभी सुरक्षित घर पहुंचे

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के रफीपुर गांव के पास उस समय अफरा—तफरी मच गई जब सुबह एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बताया जा रहा है कि बस भरौली से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सबरहद मानपुर गांव के पास सड़क किनारे की मिट्टी धंस जाने से यह हादसा हो गया। बस में लगभग दो दर्जन बच्चे सवार थे जिनमें करीब दर्जनभर छात्र-छात्राओं को हल्की चोटें आईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही शाहगंज पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू किये। बाद में जेसीबी की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।



Related

डाक्टर 2806165925307851019

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item