चांद का दीदार होते ही,सोशल मीडिया पर करवाचौथ की पोस्ट की भरमार
https://www.shirazehind.com/2025/10/blog-post_974.html
जौनपुर। पति- पत्नी के अटूट विश्वास और प्रेम का प्रतीक करवाचौथ का त्योहार शुक्रवार को परम्परागत ढंग से मनाया गया।महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखा शाम को भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती तथा गणेश भगवान की पूजा अर्चना की तथा करवा चौथ व्रत का पाठ सुनने के तत्पश्चात् सज-धज कर छतों पर चांद के दिखने का इंतजार किया।जैसे ही चांद दिखा। चांद का दीदार करने के पश्चात महिलाओं ने पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा।इस अवसर पर पति सहित घर के बड़े -बुजुर्गो का चरण स्पर्श करके सुहागिनों ने आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर घर में बनाये गये व्यंजनों का भगवान को भोग लगाया गया।
व्रत पूरा करने के पश्चात सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के जोड़ों की फोटो शेयर करने का जोरदार सिलसिला शुरू हो गया।सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर करवाचौथ की धूम मच गई।जिन सुहागिनों के पति घर से दूर हैं उन्होंने तो वीडियो काल के माध्यम से पति देव के दर्शन किये।