जमीनी विवाद में दो पक्षों ने पुलिस के सामने चलाए ईंट-पत्थर, सात गिरफ्तार

ज़फराबाद। क्षेत्र के कचगाँव–राजेपुर रोड पर रविवार देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थरों की बारिश होने लगी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कचगांव गद्दीपुर निवासी सूरज सोनकर उर्फ गोलू और राजेपुर मतुला निवासी अनिल सोनकर के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष सड़क पर भिड़ गए और बवाल शुरू हो गया।

सूचना पर पहुँचे हल्का प्रभारी जयदीप ने स्थिति संभालने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवी शांत होने के बजाय और उग्र हो गए। मामला बढ़ता देख थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाई गई।

पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए सूरज सोनकर, अजय सोनकर, लल्लन सोनकर, अरविन्द सोनकर (गद्दीपुर) तथा संग्राम सोनकर, राहुल सोनकर, मोहित सोनकर (राजेपुर मतुला) को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि इस प्रकरण में कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Related

JAUNPUR 6127826762539690675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item