जिलाधिकारी ने किया सिकरारा बीडीओ कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण, प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में तेजी का दिया निर्देश
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी सिकरारा के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और प्रगति को तेज करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण और डिजिटाइजेशन की चरणवार स्थिति देखी। डिजिटलाइजेशन के दौरान सामने आ रही तकनीकी या कार्यगत दिक्कतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
डॉ. चंद्र ने बीडीओ को सख्त निर्देश दिया कि बूथवार प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर बीते दिन प्रगति संतोषजनक नहीं थी, वहां आज सुधार अनिवार्य रूप से दिखाई देना चाहिए। सभी बूथों पर रोजाना सक्रिय रूप से कार्य किया जाए, ताकि पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा हो सके।
जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्र वितरण और फीडिंग कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता न बरतने की चेतावनी दी। उन्होंने स्वयं कई बीएलओ से दूरभाष पर बात कर प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण की वास्तविक स्थिति की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

