जनपद में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद जौनपुर में 19 से 25 दिसंबर 2025 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया, जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जनपद, तहसील एवं विकासखंड स्तर पर आम जनमानस को दी जाने वाली सेवाओं तथा जनशिकायतों के निस्तारण की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग ग्राम पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनें और उनका समयबद्ध समाधान करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी, भूमि विवाद, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया जाए।

इसके साथ ही आईजीआरएस पोर्टल व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। लंबे समय से लंबित मामलों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान किसी विभाग द्वारा किए गए नवाचार या लंबित मामलों के समाधान की सफलता की कहानी फोटो व वीडियो सहित उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसे शासन के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


Related

JAUNPUR 2055213634293268276

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item