नौकरी का लालच, नेटवर्किंग का जाल—52 हजार की ठगी में छह पर एफआईआर


जौनपुर। कम्पनी में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर दो युवकों से 52 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ितों की तहरीर पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने छह नामजद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज निवासी रितेश सोनकर और शबनम कुमारी ने सोमवार को लाइन बाजार थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरएचआई कम्पनी की फ्रेंचाइजी लेकर एमएस अर्थ एसोसिएट के नाम से शीतला चौकियां क्षेत्र के लखनपुर चौराहे पर कार्यालय संचालित किया जा रहा है। फ्रेंचाइजी संचालक ने कम्पनी में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा आजीवन रहने-खाने की व्यवस्था के नाम पर दोनों से 26-26 हजार रुपये ले लिए।

आरोप है कि रुपये लेने के बाद नौकरी देने के बजाय नेटवर्किंग का कार्य बताते हुए चार अन्य लोगों को जोड़ने का दबाव बनाया गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ितों ने पुलिस की शरण ली।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने फ्रेंचाइजी मालिक राहुल राजभर सहित सतनाम, पंकज, अरविन्द राजभर, अमन पटेल और घनश्याम यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 26 नवम्बर को भी एमएस अर्थ एसोसिएट के मालिक राहुल राजभर, सतनाम, पंकज, कंचन और संतोष के खिलाफ 18 लोगों से नौकरी के नाम पर करीब 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा लाइन बाजार थाने में दर्ज किया जा चुका है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया कि छह नामजद आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

Related

डाक्टर 3639630198744910589

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item