“वीर साहिबजादों को नमन: जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस”
जौनपुर। प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को शहीद दिवस के रूप में पूरे जनपद में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। यह दिवस हमें यह संदेश देता है कि यदि हम धर्म, सत्य और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलते हुए कार्य करें, तो हमारे कार्य सदैव स्मरणीय बनते हैं।
वीर बाल दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री आवास से आयोजित भव्य कीर्तन समागम में सहभागिता की गई। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों— बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए इसे भारत की सनातन एवं सिख परंपरा की गौरवशाली विरासत बताया। उन्होंने कहा कि आज देश और दुनिया वीर साहिबजादों के त्याग और बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रही है।
उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया, जहां जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट की उपस्थिति में सरदार नवनीत सिंह, सतवंत सिंह, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, जिऊपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बच्चों ने मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन सुना।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि आज का दिन राष्ट्र के लिए अत्यंत संवेदनशील, गौरवपूर्ण एवं प्रेरणादायी है। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
उन्होंने कहा कि हमें उन वीर बालकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने का जज़्बा विकसित करना चाहिए। राष्ट्र सदैव उन वीर बच्चों का ऋणी और आभारी रहेगा।
वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रोबेशन विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन, पोस्टर एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाले बच्चों में से विजेता बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा उपहार एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
“जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्रों ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को किया नमन”
जौनपुर। वीर बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने की।
जनक कुमारी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह—की शहादत को स्मरण करते हुए उनके अद्वितीय बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने वीर साहिबजादों के साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा से प्रेरणा लेने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ।
अधिकारियों ने जनक कुमारी इंटर कॉलेज के छात्रों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में देशभक्ति, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय, मुरलीधर गिरी, प्रतिभा सिंह, नीता वर्मा, बबीता सहित एनसीसी कैडेट एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

