दिवंगत आत्मा की शांति के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखा गया दो मिनट का मौन

 


जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर के कार्यालय में  कम्प्यूटर आपरेटर पद पर कार्य करने वाले अनूप मिश्रा के बेटे रुद्र मिश्रा की मृत्यु होने पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को शोक सभा की गई। खंड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर डॉ० अविनाश सिंह ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों और प्रशिक्षण तथा मीटिंग के लिए आये प्रधानाध्यापकों को इस दुःखद घटना के बारे में बताया तथा कार्यालय में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से परिवारजनों को दुःख की इस स्थिति से निपटने के लिए सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

गौरतलब है कि रुद्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और मुंगराबादशाहपुर कस्बे के द्विवेदी पैराडाइज में हाईस्कूल का छात्र था। वह बहुत होनहार था।बीते दिनों मोबाइल से बात करते समय असावधानी होने पर छत से पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर गया था जिससे उसे गम्भीर चोट लग गई थी कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान ही बृहस्पतिवार की रात उसकी मृत्यु हो गई। शुक्रवार की सुबह उसका  शव उसके पैतृक गांव बड़ागांव  आने पर कोहराम मच गया। रुद्र के माता-पिता और दादा-दादी सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

Related

गाजीपुर 4901911425108663501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item