पेशेवर अपराधियों की जमानत का खेल एक गया जेल
लाइन बाजार पुलिस ने अभ्यस्त जमानतदार को दबोचा
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस ने पेशेवर अपराधियों की जमानत लेने वाले एक अभ्यस्त जमानतदार को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी आर्थिक एवं अनुचित लाभ के उद्देश्य से अपराधियों की जमानत लिया करता था।
दिनांक 25.12.2025 को निरीक्षक अपराध श्री विजयशंकर यादव द्वारा प्रदत्त तहरीर के आधार पर थाना लाइन बाजार में मु0अ0सं0-510/25 अंतर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में प्रकाश में आया कि आरोपी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र श्यामजी सहाय, निवासी हुसेनाबाद, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर, लंबे समय से पेशेवर अपराधियों की जमानत लेकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था।
प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के निर्देशन में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने वांछित अभ्यस्त जमानतदार शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को उसके निवास स्थान हुसेनाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

