दिन में खिली चटख धूप ठंड और गलन से मिली राहत
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_555.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की चादर तनी रही लेकिन पिछले दिनों की तरह कोहरा पूरे दिन कायम नहीं रह सका दस बजे के करीब सूर्यदेव के दर्शन हुए और दोपहर होते-होते अच्छी धूप खिल गई जिससे लोगों को ठंड और गलन से काफी सीमा तक राहत मिली ।स्थानीय बाजारों और मछलीशहर तथा मुंगराबादशाहपुर कस्बों में एक बार फिर से रौनक लौट आई। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोग घर से बाहर निकले और खरीदारी करते देखे गए।लोगों ने कपड़ों की साफ-सफाई की। ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में छतों की ग्रिलों पर बड़ी संख्या में गीले कपड़े सुखाने के लिए डाले गये थे। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के निर्देश पर इंटरमीडिएट तक के विद्यालय बच्चों के लिए शीतलहर के चलते बंद थे। अवकाश का फायदा उठाकर, मौसम की बेहतरी देख छोटे बच्चों ने छतों पर पतंगबाजी करना शुरू की तो खेल मैदानों में बड़े बच्चे क्रिकेट खेलते देखे गए।जिन किसानों ने गेहूं की पहली सिंचाई नहीं की है वे खेतों की सिंचाई करते तथा जिनके खेतों की सिंचाई हो गई है वे खाद और खर-पतवार नाशक का छिड़काव करते देखे गए।

