तहसील दिवस में डीएम ने जरूरतमंदों को दिया कंबल, शीतलहर से बचाव के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

 

जौनपुर ।शासन के निर्देशों के क्रम में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को तहसील केराकत में आयोजित तहसील दिवस के दौरान जनसुनवाई के उपरांत जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने शीतलहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं तथा निरंतर कंबल वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है, जहां जरूरतमंद व्यक्ति ठहर सकते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा तथा समय-समय पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो।

डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड के दौरान जब तक बहुत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। ठंड से बचाव के लिए उपयुक्त ऊनी कपड़े पहनें और बाहर जाते समय सिर, चेहरा, हाथ एवं पैरों को गर्म कपड़ों से ढककर रखें। साथ ही शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करें।

जिलाधिकारी की इस पहल से जरूरतमंदों ने राहत की सांस ली और जिला प्रशासन की मानवीय संवेदनशीलता की सराहना की।

Related

JAUNPUR 5962265250365884450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item