विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या में पति-ससुरालियों समेत छह पर मुकदमा दर्ज
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बारीगांव (जुब्बापुर) गांव में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय विवाहिता प्रीति मिश्रा की मौत से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर बाइक और पचास हजार रुपये दहेज न मिलने पर बहन की गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
भदोही जिले के मानिकपट्टी रया गांव निवासी नंदन मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन प्रीति की शादी 7 मई 2021 को बारीगांव निवासी राहुल मिश्रा से हुई थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग लगातार बाइक और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर प्रीति को प्रताड़ित करते रहे।
तहरीर के अनुसार मंगलवार को साले को फोन करके राहुल ने बारीगांव बुलाया। जब वह पहुंचे, तो प्रीति मृत अवस्था में मिली। मृतका के गले व शरीर पर चोट और खरोंच के निशान भी देखे गए। आरोप है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर प्रीति की हत्या की और बाद में इसे आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया।
पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा मिश्रा, ननद नेहा, छाया, और ससुर शीलता प्रसाद मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष देवानंद ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

