रविवार और अवकाश वाले दिन परीक्षा पर रोक की मांग, शिक्षक संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिक्षक संघ डॉ. जे.पी. सिंह और तिलकधारी पीजी कॉलेज के महामंत्री डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने बुधवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि विश्वविद्यालय की किसी भी परीक्षा को अवकाश दिवस एवं रविवार के दिन न रखा जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि रविवार को परीक्षा आयोजन से शिक्षकों, कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं की दिनचर्या प्रभावित होती है, जिससे मानसिक, शारीरिक एवं समय-संबंधी असंतुलन की स्थिति उत्पन्न होती है। इस पर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि आगामी परीक्षाओं के टाइम टेबल में अवकाश दिवस पर परीक्षा नहीं रखी जाएगी।

शिक्षक संघ ने शीतकालीन अवकाश न्यूनतम 15 दिन घोषित करने और ग्रीष्मकालीन अवकाश का पूर्व आदेश जारी करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि एक माह की कटौती के चलते दूरस्थ जनपदों से आने वाले शिक्षकों को यात्रा आरक्षण संबंधी कठिनाई होती है, इसलिए अवकाश का आदेश पूर्व से जारी किया जाना आवश्यक है।

शोध एवं अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह से विस्तृत बातचीत की गई।
मांगों का समर्थन करने वालों में डॉ. जितेंद्र कुमार राव, डॉ. रेखा त्रिपाठी, डॉ. सुभाष वर्मा, डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ. यदुवंश यादव, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, प्रो. राजेश सिंह, प्रो. पी.एन. यादव, डॉ. अवनीश यादव, डॉ. राजेश पाल सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 5578345032895524631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item