मंगलवार की सुबह हर तरफ कोहरे का कब्जा, सड़कों पर रफ्तार थमी
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_560.html
जौनपुर। पूरे जनपद में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे सड़कों पर चलते वाहन रेंगते नजर आये। सड़क पर चलने वाले राहगीर सुबह वाहनों की लाइट जलाकर चल रहे थे। कोहरे के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रही जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नौकरीपेशा लोगों और दिहाड़ी मजदूरों को काम पर जाने के लिए मशक्कत का सामना करना पड़ा।दोपहर एक बजे के करीब हल्की धूप हुई लेकिन सर्द हवाओं के कारण गलन से राहत नहीं मिल सकी। ठंड और गलन से पिछले दस दिनों से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है खेती किसानी, पशुपालन, व्यापार, स्वास्थ्य सभी पर प्रभाव पड़ रहा। गेहूं की फसल के लिए कोहरा और ठंड भले लाभदायक हो लेकिन दलहनी तिलहनी फसलों पर कोहरा प्रतिकूल असर डाल रहा है। कुक्कुट पालन पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। ठंड और गलन से चूजों को बचाना चुनौतीपूर्ण बन गया है। जनपद में बुधवार से परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब अगले पन्द्रह दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा जिससे परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को राहत रहेगी।

