लापरवाही और तेज रफ्तार से मछलीशहर जंघई मार्ग पर आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनायें

 

जौनपुर। मछलीशहर जंघई मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसमें ज्यादातर मामले तेज रफ्तार और सड़क पर छुट्टा गो वंशों के टक्कर से हो रही हैं।

 मंगलवार शाम को बंधवा बाजार के बाइक एजेंसी के सामने की टक्कर है जिसमें बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर जाता है जिसके बाद सामने से आ रही दो बोलेरो बाइक से टकरा गई।गनीमत यह रही बाइक सवार को सिर्फ चोट आई है। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाये हुए है। मंगलवार को ही अदारी गांव में भी इसी सड़क पर दुर्घटना हुई थी जिसमें चोट ही लगी।बिना हेलमेट के घर से सड़क पर निकलना सुरक्षित नहीं है।आप सुरक्षित ड्राइव कर रहे होंगे तब भी सामने वाले की गलती से आप की जान को खतरा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2030 तक सड़क दुघर्टनाओं को आधा करने का लक्ष्य रखा है लेकिन सड़क दुघर्टनाएं साल दर साल घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं।

Related

डाक्टर 3997922500070438641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item