सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_794.html
जौनपुर। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में बदलापुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक बदलापुर शेष कुमार शुक्ला मय पुलिस टीम के साथ हाईवे पर सिंगरामऊ बॉर्डर के पास संदिग्धों की चेकिंग में लगे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम फत्तूपुर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, थाना बदलापुर में दर्ज मु0अ0सं0 274/25, धारा 196(1)/352 बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त राजनाथ यादव पुत्र स्व. भगौतीदीन यादव, निवासी ग्राम फत्तूपुर, थाना बदलापुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की जामा तलाशी में घटना में प्रयुक्त एक इस्तेमाली एंड्रॉयड मोबाइल (Xiaomi 5G, नीले रंग का) बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

