पासिंग आउट परेड से वापस लौटने पर लेफ्टिनेंट सुधांशू सिंह का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
जौनपुर। विकास खंड सुजानगंज के ऊंचगांव निवासी स्वर्गीय चंद्रेश पासिंग आउट परेड से वापस लौटने पर लेफ्टिनेंट सुधांशू सिंह का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत सिंह के छोटे पुत्र सुधांशू सिंह का लेफ्टिनेंट बनने पर सोमवार को ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
बीते शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की 157 वीं पासिंग आउट परेड से कमीशन प्रदान किये जाने के बाद पहली बार घर वापसी पर उन्होंने सुजानगंज स्थित गौरी शंकर मंदिर तथा बसरही स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा अर्चना की,जहां गाजे बाजे के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और खुली कार में जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए निज आवास पर पहुंचे।घर पहुंचने पर वहां उपस्थित बड़े - बुजुर्गों का चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया। सुधांशू अपनी बारहवीं तक की शिक्षा मध्यप्रदेश बोर्ड से इन्दौर शहर में रहकर पूरी की है।संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एन डी ए की परीक्षा में 2021 में सफल होने के पश्चात भारतीय सैन्य अकादमी से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उनकी माता गायत्री सिंह गृहणी हैं।उनके बड़े भाई दिव्यांशू प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
आज के स्वागत समारोह में सेवानिवृत्त जेलर कमलेश सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर कमलाकांत सिंह, सेवानिवृत्त वन दरोगा राम सिंह वैश, पंकज दूबे, सत्येन्द्र सिंह,दीपक सिंह दीपू,शेष मणि सिंह, रमेश सिंह,अनिल सिंह,संत बहादुर सिंह, मनोज सिंह, नागेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


