14 किलो प्रतिबंधित सिंथेटिक धागा जब्त, 25 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार की विभिन्न चौकी टीमों ने मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
टीडी कॉलेज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरविन्द यादव ने अपनी टीम के साथ अजीत उर्फ नीलू (25 वर्ष) निवासी जोगियापुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 5 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंथेटिक धागा (चाइनीज मांझा) बरामद हुआ, जो लटाई और रोल में लिपटा था।
वहीं चौकिया धाम चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णानन्द यादव ने शिवम मौर्या (23 वर्ष) निवासी लखनपुर, थाना लाइन बाजार को 6 किलोग्राम चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संग्राम सिंह चौहान (34 वर्ष) निवासी कलीचाबाद, थाना लाइन बाजार को 3 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझा के साथ दबोच लिया।
तीनों मामलों में थाना लाइन बाजार पर धारा 223B, 293, 125 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमे पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझे के विरुद्ध चलाए गए अभियान एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सभी अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चाइनीज मांझा आमजन के लिए जानलेवा है और इसके भंडारण, बिक्री अथवा उपयोग को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिबंधित मांझे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सूती धागे (सद्दी) का ही प्रयोग करें तथा चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी की जान जोखिम में न पड़े।

