गुलजार हो गये स्कूल, आसमान में पतंगबाजी घटने के आसार
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_379.html
जौनपुर। शुक्रवार को शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल गुलजार हो गये। परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी तक शीतावकाश के चलते बंद थे 15 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश होने के बाद शुक्रवार को खुल गये ज्यादातर मान्यता प्राप्त विद्यालय भी शुक्रवार को खुल गये हैं।जिससे घर बैठी बच्चों की फौज स्कूलों को रवाना हो गई। स्कूली बच्चों के स्कूल पहुंचने पर पतंगबाजी के कम होने के आसार हैं। चाइनीज मांझे का प्रयोग स्कूल खुलने से कितना नियंत्रित होगा इसके बारे में कुछ भी कहना कठिन है लेकिन बच्चों के स्कूल चले जाने से निश्चित रूप से पतंगबाजी कम हो जायेगी।सुबह स्कूल जाने की तैयारी फिर स्कूल और स्कूल से वापस लौटने पर होमवर्क में व्यस्तता पतंगबाजी को काफी सीमा तक नियंत्रित कर देगी।इंटर कॉलेजों में भी बोर्ड परीक्षा करीब आ रही है जिसके चलते बड़े बच्चे भी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करेंगे। चूंकि चाइनीज मांझे का कहर पूरे जनपद में ज्वलंत मुद्दा पिछले कई दिनों से बना हुआ है ऐसे में शुक्रवार को विद्यालय खुलने के पहले दिन ही ज्यादातर स्कूलों में प्रार्थना सभा और कक्षा कक्ष में बच्चों को चाइनीज मांझे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया तथा इसका प्रयोग नहीं करने के लिए बच्चों को नसीहत दी गई।

