केराकत के लव का 17 वर्षीय उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम में हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2026/01/17.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहल्ला शेखजादा निवासी लव सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर का चयन 17 वर्षीय स्कूली फुटबाल प्रतियोगिता के लिये उत्तर प्रदेश टीम में हो गया। गाजीपुर में आयोजित प्रदेशीय फुटबाल प्रतियोगिता में अच्छे खेल के आधार पर इनका चयन उत्तर प्रदेश की टीम में किया गया है जो राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता पानीपत हरियाणा में 11 जनवरी से आयोजित है। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि लव केराकत एकेडमी सिझवारा के खिलाड़ी रहे हैं। यहां पर इनको तरासने में संतराम निषाद, प्रेम नारायण यादव, मनीष निषाद, रुपेश शर्मा किये। वर्तमान में यह स्पोर्ट्स हॉस्टल बरेली में है।

