37 वाहनों का ई—चालान, 45 हजार समन शुल्क वसूले गये
https://www.shirazehind.com/2026/01/37-45.html
चौकियां धाम, जौनपुर। जौनपुर—केराकत मार्ग पर स्थित प्रसाद तिराहे पर यातायात प्रभारी सुशील मिश्र द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 37 वाहनों का चालान करते हुये 45 हजार की राजस्व वसूली भी की गयी।पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सीट बेल्ट, ब्लैक फ़िल्म, डीएल, वाहन इंश्योरेंस न रहने पर 37 वाहनों का ई चालान किया गया। श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत प्रसाद तिराहे पर कुल 37 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 45 हजार समन शुल्क भी वसूला गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि चालान किये गये वाहनों में अधिकतर इंश्योरेंस, डीएल आदि नहीं मिला। ब्लैक फिल्म लगे पाये गये जिसके तहत कार्यवाही की गयी। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, यज्ञ नारायण यादव, अजीत सिंह, बृज किशोर सहयोगी आदि भी मौजूद रहे।
003

