समूह में पात्रों को जोड़ने का करे कार्य:बीडीओ
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_45.html
जफराबाद।स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को सीडीओ ध्रुव खाडिया के निर्देश पर प्रेरणा दिवस के मौके पर समूह सखियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में समूह सखियों को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी नीरज शुक्ल ने कहा कि सिरकोनी ब्लॉक में 26 हजार 545 पात्र गृहस्थी तथा सात हजार 704 अन्त्रयोदय राशन कार्ड धारक है।जिनमे जितने भी पात्र हैं उन्हें समूह में जोड़ने का काम करें।इसके अलावा प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को भी समूह में तत्काल जोड़ने का काम किया जाय।यह शासन की मंशा है।इसे हर हाल में पुरी तरह से कार्यन्वित कराया जाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित समूह सखियों को एडीओ आइएसबी रामजी सिंह ने भी सम्बोधित किया।बीएमएम अंजना राय ने समूह सखियों को तत्काल शासन के मंशानुरूप कार्य शुरू करने को कहा।

