चेकिंग के दौरान तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर। थाना सरपतहा पुलिस टीम ने रात्रि गश्त एवं चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा, कारतूस व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शेखाही नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी छिचमपट्टी की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अवैध देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस (.315 बोर) तथा 2350 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने अभियुक्त की मोटरसाइकिल को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मुबारक उर्फ माली पुत्र साबिर अली निवासी अढ़नपुर, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर है। अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सरपतहा में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी के आधार पर थाना सरपतहा में मुकदमा अपराध संख्या 001/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर अभियुक्त को संबंधित न्यायालय में चालान कर दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन अंसारी, हेड कांस्टेबल महफूज हाशमी, हेड कांस्टेबल बिजेन्द्र प्रताप, कांस्टेबल अंकित कुमार राय एवं कांस्टेबल पवन कुमार यादव शामिल रहे।

